Saturday 30 December 2017

Dr V N Pal: Dr Vn Pal

Dr V N Pal: Dr Vn Pal1 of 604

Print all In new window
विषय --तथाकथित SEZ कानपुर कालान्तर में Transganga City परियोजना से पीड़ित किसानों व् उनके संरक्षकों को " UPSIDC के कतिपय अधिकारिओं ,कर्मचारियों ,सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यदायी संस्थाओं व् उनके किराये के लोगों व् दलालों से " जान माल का खतरा --सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम हेतु अनुरोध पत्र ,अधिकार पत्र अन्यथा संप्रभु राष्ट्र भक्त किसानों का आदेश पत्र ---
Vijay Pal <pmdrvnpalcm13@gmail.com>
11:53 AM (0 minutes ago)
to dmunn
प्रतिष्ठा में -- खुला पत्र 31-12-2017
श्री रविकुमार एन जी
स्व जिलाधिकारी उन्नाव
उत्तर प्रदेश
विषय -- तथाकथित SEZ कानपुर कालान्तर में Transganga City परियोजना से पीड़ित किसानों व् उनके संरक्षकों को " UPSIDC के कतिपय अधिकारिओं ,कर्मचारियों ,सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यदायी संस्थाओं व् उनके किराये के लोगों व् दलालों से " जान माल का खतरा --सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम हेतु अनुरोध पत्र ,अधिकार पत्र अन्यथा संप्रभु राष्ट्र भक्त किसानों का आदेश पत्र ---
महोदय ,
आपका -उक्त विषयान्तर्गत ध्यान - प्राप्त हो कि दिनांक २९-१२-१७ की शाम ६ बजे के लगभग श्रीमती सम्पत पाल संरक्षक किसान आन्दोलन ,राष्ट्रीय कमांडर गुलाबी गैंग किसानों के धरना स्थल से वापस UPSIDC के साईट ऑफिस के रास्ते जा रहीं थीं तो वहां पर खड़े कुछ लोगों ने जिनकी संख्या 5 या 6 रही होगी हथियार बंद लोगों ने पहले से खड़ी गाड़ी से रेलवे क्रोसिंग तक पीछा किया l संदेह और किसी अनहोनी की आशंका से वे वापस लौट आयीं और इसकी जानकारी दिया l अगले दिन अखवार में छपी खबर कि UPSIDC ने किसानो से खतरा है सुरक्षा के लिए PAC की मांग की है -को आपने सिरे से ख़ारिज कर दिया- आपको साधुवाद - सच्चाई यह है सुरक्षा की मांग की आड़ में वह किसानों को तबाह करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है l आंदोलित किसानों व् उसके शुभचिंतकों को प्रशासनिक मशीनरी का परम्परागत दुरुपयोगकर खतरा बन गयी है l प्रदेश के किसानों की जमीनों को औने पौने दामों में फर्जी योजनाओं के माध्यम से शासन / प्रशासन को गुमराह कर प्रशासनिक ताकत पर भूमि बैंक बनाने की आदी हो गयी है UPSIDC -जिसका जीता जागता उदाहरण है SEZ कानपुर परियोजना l किसी भी परियोजना में कहीं भी कोई भी करार पूरा नहीं किया है सरकारी भूमाफिया है UPSIDC l भूमाफियाओं से सरकार भी लड़ रही है और हम राष्ट्र भक्त किसान भी l
उक्त को ध्यान में रखते हुए हिन्दुस्तान के इतिहास में शायद पहली बार पीड़ित किसान अपनी सुरक्षा के बाबत समझदार जिलाप्रशासंन / जिलाधिकारी से अपेक्षा करता की ठोस कदम उठाकर उन्हें राष्ट्र में योगदान करने से बंचित न करे -आन्दोलन कोई शौक नहीं विवश किया गया है अत:तथाकथित SEZ कानपुर कालान्तर में Transganga City परियोजना से पीड़ित किसानों व् उनके संरक्षकों को " UPSIDC के कतिपय अधिकारिओं ,कर्मचारियों ,सुरक्षाकर्मियों एवं कार्यदायी संस्थाओं व् उनके किराये के लोगों व् दलालों से " जान माल का खतरा --सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम हेतु अनुरोध पत्र ,अधिकार पत्र अन्यथा संप्रभु राष्ट्र भक्त किसानों का आदेश पत्र ---को गंभीरता से लें अन्यथा इतिहास आपको माफ नहीं करेगा l तत्काल आवश्यक इंतजाम की प्रत्याशा में --
हमसब आंदोलित किसान / संरक्षक मण्डल /संप्रभु राष्ट्र गण ---
आपका शुभेक्षु---
श्रीमती सम्पत पाल -राष्ट्रीय कमांडर गुलाबी गैंग ,
डॉ विजय नारायण पाल एवं अन्य संप्रभुगण
9335193898 ,8009152345,9616462949

Dr Vn Pal


राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पर सवालिया निशान?

 Public Interest Litigation जनहित याचिका 18 अगस्त 2022 भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के सम्मुख जनहित याचिका हेतु                           ...